यदि आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को लोन लेने की जरूरत हो रही है। लेकिन उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है और उसने आपको गारंटर बनने के लिए कह दिया है। क्या दोस्त या रिश्तेदार के लिए लोन का गारंटर बनना, आपके लिए सही रहेगा?
अगर आप दोस्त या रिश्तेदार की भलाई करने के लिए, लोन का गारंटर बन जाते है, तो यह आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती होगी। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि दोस्त या रिश्तेदार के लिए अगर आप गारंटर बन चुके हैं, तो इसके कारण आपको कितना बड़ा नुकसान सहना पड़ सकता है।
डिफॉल्ट होने पर आपकी मुसीबत बढ़ेगी
यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए गारंटर बने है, तो आपको आने वाले समय में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। यदि आपका दोस्त या रिश्तेदार समय पर लोन की इंस्टॉलमेंट का भुगतान नहीं करेगा और डिफॉल्ट हो जाएगा, तो आपके क्रेडिट पर तो इफेक्ट पड़ेगा ही। इसके अलावा कहीं से लोन भी नहीं मिलेगा।
आपका क्रेडिट स्कोर डाउन हो जाएगा
यदि लोन की किस्त का समय पर भुगतान न किया जाए, तो बैंक के द्वारा सबसे पहले कस्टमर से कांटेक्ट किया जाता है। उसके बाद डिफाल्टर से कांटेक्ट किया जाता है।
अगर कांटेक्ट के बाद भी कस्टमर लोन की रीपेमेंट ना करें, तो फिर आपकी की मुश्किलें बढ़ना तय है। समय पर ईएमआई का भुगतान न होने के कारण गारंटर का क्रेडिट कार्ड डाउन होना शुरू हो जाएगा।।
भविष्य में लोन लेते समय दिक्कत आएगी
कस्टमर के द्वारा यदि लोन की पेमेंट समय पर नहीं की गई, तो गारंटर को भविष्य में लोन मिलने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बैंक जब आपका सिविल चेक करेगा, तो उसमें साफ-साफ दिखाई देगा कि आप गारंटर के रूप में पहले जिस भी लोन में शामिल है। वहां पर किस्तों का भुगतान समय पर नहीं हुआ है।
Also Read this –
इसलिए आपके लिए लोन लेने में काफी दिक्कत होगी। बहुत बार तो ऐसा होता है कि गारंटर का क्रेडिट स्कोर इतना ज्यादा डाउन हो जाता है कि उसे खुद के लिए तो बैंक से, लोन मिल ही नहीं पाता। बाकी एनबीएफसी से भी लोन मिलने में दिक्कत आती है।
बैंक से आपको नोटिस मिलने शुरू हो जाएंगे
यदि कस्टमर लोन का भुगतान नहीं करेगा, तो गारंटर के दिए गए एड्रेस पर बैंक के द्वारा नोटिस भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। आप नोटिस से इतना ज्यादा परेशान हो जाएंगे की आपको सच में उस दिन अपनी गलती का एहसास होगा। बैंक गारंटर के एड्रेस पर अपनी रिकवरी टीम को भी भेज सकता है।
कोई रिहायत नहीं मिलेगी
जब तक कस्टमर के द्वारा लोन की रीपेमेंट नहीं की जाती और लोन का पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा। तब तक गारंटर को कोई भी रिहायत नहीं मिलती है। कई बार गारंटर यह सोचता है कि क्यों ना वह अपना नाम कस्टमर के साथ से कटवा दे।
लेकिन ऐसा नहीं होगा । जब एक बार आप गारंटर बन गए, तो जब तक लोन का पूरा भुगतान नहीं होगा, आप गारंटर ही बने रहेंगे। आप अपना नाम नहीं कटवा सकते।
गारंटर बनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की मदद करने के लिए गारंटर बनना चाहते हैं, तो गारंटर बनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।
गारंटर बनने से पहले आप अपने दोस्त या रिश्तेदार की फाइनेंसियल कंडीशन को एक बार जरूर ध्यान में रखें। अगर आपके दोस्त की फाइनेंसियल कंडीशन काफी ज्यादा अच्छी है और आपको भरोसा है कि वह किस्त चूका देगा। तो ऐसी स्थिति में आप गारंटर बन सकते हैं ।
यदि आपके दोस्त की फाइनेंसियल कंडीशन पहले से ही काफी ज्यादा खराब चल रही है और ऊपर से आप गारंटर बनने के लिए भी तैयार हो जाएंगे । ऐसी स्थिति में आप मुसीबत को खुद मोल लेंगे।
गारंटर बनने से पहले यह जरूर चेक करें कि आपका दोस्त का क्रेडिट स्कोर खराब क्यों हुआ है। कभी-कभी क्रेडिट स्कोर किसी लोन की इंस्टॉलमेंट ना रीपेमेंट न करने के कारण नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से भी डाउन हो सकता है।
Also Read This –
Car Loan लेने से पहले यह बातें नहीं जानी, तो कभी गाड़ी नहीं ले पाएंगे
यदि आपके दोस्त का क्रेडिट स्कोर खराब, इंस्टॉलमेंट न चुकाने के कारण हुआ था। तो ऐसी स्थिति में उसका गारंटर बनने से आपको बचना चाहिए।
गारंटर बनने से पहले लोन की अमाउंट को जरुर चेक करें। अगर आपके दोस्त से रिश्तेदारी की फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी है। लेकिन अपनी फाइनेंसियल कंडीशन के कंपैरिजन में लोन की अमाउंट बहुत ज्यादा है।
यानी 50 लाख या 1 करोड़ ऐसे इतनी ज्यादा रकम का लोन है। तो आप बिल्कुल भी गारंटर ना बने। दो या 5 लाख की बात तो सही है। ज्यादा लोन की री पेमेंट के लिए अगर आप गारंटर बनेंगे, तो आपको दिक्कत हो सकती है।
गारंटर बनने से पहले यह भी देखें कि आपका दोस्त या रिश्तेदार कितने समय के लिए लोन ले रहा है। अगर लोन की अमाउंट भी ज्यादा है और किस्तों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
यानी की 5 साल, 10 साल, 15 साल ऐसे इतनी लंबी अवधि के लिए लोन लिया जा रहा है। तो आप गारंटर बिल्कुल भी ना बने। शॉर्ट टर्म लोन के लिए आप गारंटर बन सकते हैं। क्योंकि शॉर्ट टर्म लोन 6 महीने या 1 साल तक का ही होता है।
ज्यादा लंबे समय के लिए, आप किसी का गारंटर बने रहेंगे, तो जब तक वो पूरा लोन नहीं चुकाएगा, तब तक आपके सर पर भी लोन की टेंशन रखी रहेगी।