Kreditbee Se 50000 Loan Kaise Le: वैसे तो आपको बैंक से भी लोन मिल जाएगा। लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए आपको काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं,जिसका उपयोग करके आप कुछ मिनट में लाखों का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
लोन लेने की प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल है और लोन रिजेक्ट होने का चांस भी बहुत कम होगा। हम क्रेडिटबी एप्लीकेशन के बारे में बात कर रहे हैं। क्रेडिटबी एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं। ब्याज रेट भी ज्यादा नहीं है। Kreditbee Se 50000 Loan Kaise Le, जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े।
Kreditbee Se 50000 Loan Kaise Le: All Information About Kreditbee In Hindi
Loan Application Name | Kreditbee Application |
Who Can Take Loan? | All Applicants |
Age Requires | 21-60 |
Interest Rate | 12 % To 40% |
Loan Amount | 10000 To 5 Lakh |
Processing Fee | Upto 5 % |
Penalty for Non Payment | For 2-180 days: 36% per annum on principal overdue + GST |
Foreclosure Charges | 4% of principal outstanding + GST |
Loan Application Process | Online |
Kreditbee Application Download Link | Click Here |
Kreditbee Personal Loan Application Kya Hai: क्रेडिटबी एप्लीकेशन क्या है?
क्रेडिटबी एक लोन एप्लीकेशन होती है,जिसके माध्यम से ऑनलाइन ग्राहकों को लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। क्रेडिटबी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ग्राहक घर बैठे लोन प्राप्त सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस एप्लीकेशन पर लोन की राशि भी काफी ज्यादा मिल सकती है।
Also Read this –
Bank Loan Reject Kyu Hota Hai: जाने लोन रिजेक्ट होने का कारण
जितनी भी लोन एप्लीकेशन है, उनमें सबसे टॉप नंबर पर क्रेडिटबी एप्लीकेशन का नाम आता है। बस आपको ऑनलाइन अपनी आईडी बनानी होगी और पूछी गई जानकारी भरनी होगी। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी फोटो को अपलोड करना होगा। इसके पश्चात क्रेडिट स्कोर चेक करना होगा। अगर आप एलिजिबल है,तो लोन मिल जाएगा।
क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए पात्रता
यदि आप Kreditbee एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं, तो क्रेडिट एप्लीकेशन पर एम्पलाई और अन्य ग्राहकों के लिए निर्धारित की गई पात्रता अवश्य चेक करें।
For Employees
भारतीय नागरिक |
आयु: 21 से 60 वर्ष |
न्यूनतम सैलरी: 10,000 प्रति माह |
कम से कम 3 महीने किसी कंपनी में काम का अनुभव हो। |
For Other Then Employees
भारतीय नागरिक हो |
न्यूनतम आय: 10,000 रु. प्रति माह |
आयु: 21 से 60 साल तक |
क्रेडिटबी एप्लीकेशन के फायदे। Kreditbee Application Benefits
- क्रेडिटबी एप्लीकेशन से कुछ ही मिनट में आपको लोन मिल जाता है।
- क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आपको घर बैठे लोन मिल जाएगा।
- Kreditbee Interest Rate बहुत कम है।
- इस Application पर आपको लाखों का लोन मिल जाता है।
- Kreditbee एप्लीकेशन पर लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
- इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए अपूर्वल जल्दी मिल जाता है।
- कम क्रेडिट स्कोर पर भी आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन मिल जाएगा।
Important Documents For Kreditbee Application
पैन कार्ड |
आधार कार्ड/ वोटर आईडी प्रूफ |
पासपोर्ट साइज फोटो |
कम से कम 6 महीने की सैलरी स्लिप |
Kreditbee Se Kitna Loan Milega
Kreditbee एप्लीकेशन काफी प्रसिद्ध एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा जारी की गई लीगल एप्लीकेशन की लिस्ट में भी आती है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जब पहली बार लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो शुरुआत में ही आपको 10000 से ₹20000 का लोन मिल जाएगा।
इसके अलावा जब आप पहले लोन चुका देंगे, तो आपको 50000 से 1 लाख का लोन ऑफर मिल जाएगा। जैसे-जैसे आप पुराना लोन चुका देंगे, तो नया लोन लेने की लिमिट बढ़ जाएगी। इस प्रकार से क्रेडिट भी एप्लीकेशन से लाखों तक का लोन भी मिल सकता है।
Kreditbee Application Loan Interest Rate
Kreditbee Application पर इंटरेस्ट रेट 12% से 40% तक हो सकती है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ज्यादा अच्छा है, तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाएगा। लेकिन क्रेडिट स्कोर खराब होने पर अधिक इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाएगा।
Kreditbee EMI Calculator Kya Hota Hai?
Kreditbee EMI Calculator के माध्यम से आप लोन राशि, इंटरेस्ट रेट और ईएमआई की राशि के लिए कैलकुलेशन कर सकते हैं।
Kreditbee Se Loan Kaise Apply Kare ?
Kreditbee Se Loan लेने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- प्ले स्टोर से Kreditbee एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
- इसके पश्चात एप्लीकेशन पर अपनी आईडी बनाएं।
- जरूरी जानकारी भरे और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अपनी सेल्फी भी आपको अपलोड करनी है।
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आपकी आईडी बन जाएगी।
- अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें।
- लोन सेक्शन में जाए और ऑफर चेक करें।
- आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर क्रेडिटबी एप्लीकेशन से आपको लोन ऑफर प्राप्त होगा।
- अपने अनुसार लोन ऑफर चुनने के बाद लोन री पेमेंट के लिए इंस्टॉलमेंट भी सेलेक्ट करें।
- अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- आपके द्वारा दर्ज किए गए अकाउंट नंबर पर लोन की राशि Transfer की जाएगी। लेकिन इस राशि में से प्रोसेसिंग फीस भी काटी जाएगी।
Kreditbee Customer Care Se Contact Kaise Kare ?
अगर आपको लोन लेते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं। आप कांटेक्ट नंबर या मेल आईडी दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
080-4429-2200 | |
help@kreditbee.in |
Conclusion –
Kreditbee Se 50000 Loan Kaise Le, यह तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको समझ में आ गया होगा। अधिक जानकारी के लिए क्रेडिटबी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और लोन पाएं।
FAQ About Kreditbee
क्रेडिटबी का लोन ना चुका पाने पर क्या होगा?
क्रेडिटबी का लोन ना चुका पाने के कारण आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। आपका क्रेडिट स्कोर भी डाउन कर दिया जाएगा और भविष्य में आपको लोन भी नहीं मिलेगा।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन कितना है?
पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका वेतन कम से कम 15000 होना जरूरी है।
क्रेडिटबी लोन की लिमिट कितनी है?
आपको कम से कम 5000 का लोन और अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन, इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिल सकता है।
क्रेडिटबी ऐप असली है या नकली?
क्रेडिटबी ऐप असली होती है।
क्रेडिटबी में 2 लाख का ब्याज दर क्या है?
क्रेडिटबी में आप 12% ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी कस्टमर का क्रेडिट स्कोर खराब है, तो इंटरेस्ट 40% तक हो सकता हैं।
क्रेडिटबी लोन प्रोसेस में कितना समय लगता है?
सिर्फ 10 मिनट के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जाएगा।
क्या क्रेडिटबी से लोन लेना सुरक्षित है?
क्रेडिटबी से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है।