---Advertisement---

NBFC Se Loan Kaise Le: कम क्रेडिट स्कोर पर भी अब मिलेगा लाखों का लोन

By: Money Sagar

On: July 9, 2025

Follow Us:

NBFC Se Loan Kaise Le
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

NBFC Se Loan Kaise Le: क्या आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? लेकिन अपने खराब सिबिल स्कोर के कारण आप परेशान है. आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा। अब आपकी सारी टेंशन हम खत्म करने वाले हैं।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि बिना सिबिल स्कोर या ख़राब सिबिल स्कोर के आप कैसे एनबीएफसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। एनबीएफसी क्या है, एनबीएफसी से कितना लोन मिलेगा और एनबीएफसी से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करना है। पूरी डिटेल में जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं।

NBFC Se Loan Kaise Le In Hindi: Full Details Check Here

  
NBFC Full FormNon Banking Financial Company
NBFC क्या है?एनबीएफसी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों का एक समूह है। जिसके अंतर्गत आपको लो सिबिल स्कोर के आधार पर भी लोन दिया जाता है।
NBFC से लोन लेने कि पात्रताकोई भी आवेदक लोन प्राप्त कर सकता है।
NBFC Loan Re Payment TimeMinimum 6 Months To 84 Months
NBFC Loan Interest Rate10.99% To 40%
NBFC Loan ProcessOnline
NBFC Loan Amount25 Lakh Or Higher (Depend On Customer Eligibility)
NBFC Loan Processing Fee0.5 % To 4 %
Check NBFC List From RBI Official WebsiteClick Here

NBFC Kya Hoti Hai ।  What Is NBFC

एनबीएफसी गैर बैंकिंग कंपनियों का एक ऐसा संगठन होता है, जो आरबीआई के अंतर्गत रजिस्टर्ड होता है। एनबीएफसी के माध्यम से पात्र आवेदक को लाखों का लोन बिना किसी लंबी प्रक्रिया के दिया जाता है।

यदि आपको कहीं से भी लोन नहीं मिल रहा है, तो आप एनबीएफसी से लोन लेने के लिए ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि एनबीएफसी के द्वारा उन आवेदकों को भी लोन दे दिया जाता है, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता है। चलिए आगे विस्तार से एनबीएफसी से लोन लेने कि प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं‌।

NBFC Se Loan Lene Ka Fyada

कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन प्राप्त होता है

एनबीएफसी से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 या 650 तक है, तब भी आपके यहां से लोन मिल जाएगा। बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 होना चाहिए।

प्रक्रिया काफी आसान है

एनबीएफसी से लोन लेने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है। यदि बैंकों से लोन लेने के लिए आवेदन करें, तो प्रक्रिया जटिल होने के कारण लोन नहीं मिल पाता है।

Also Read This –

1 घंटे में लोन कैसे मिल सकता है: आप भी जल्दी ये फायदा उठाएं

विभिन्न प्रकार के लोन ऑप्शन

एनबीएफसी में आपको सिर्फ पर्सनल लोन ही नहीं, बल्कि वाहान लोन, और अन्य विभिन्न प्रकार के लोन आसानी से मिल जाते हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी लोन चुन सकते हैं।

पूरे भारत में लोन अवेलेबल है

कुछ बैंक ऐसे होते हैं, जिनके द्वारा लोन देने का एरिया फिक्स होता है।  लेकिन एनबीएफसी में ऐसा नहीं है। आप चाहे कहीं भी रहे,पूरे भारत में एनबीएफसी के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाती है।

री पेमेंट समय में फ्लैक्सिबिलिटी

कई बार हम बैंक से लोन ले लेते हैं, लेकिन री पेमेंट ऑप्शन में हमें फ्लैक्सिबिलिटी नहीं मिल पाती है। वहीं दूसरी और एनबीएफसी का फायदा यह है कि यहां पर आपको लोन की रीपेमेंट करने के लिए फ्लैक्सिबल विकल्प मिल जाते हैं‌।

NBFC Se kitna Loan Milega

एनबीएफसी से अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो लोन की अमाउंट आपकी पात्रता पर निर्भर करती है‌‌। अगर आपका सिबिल स्कोर ज्यादा कम नहीं है, तो आपको काफी बड़ी रकम का लोन मिल सकता हहै एनबीएफसी से आमतौर पर आप 25 लाख या इससे ज्यादा का लोन भी ले सकते हैं।

NBFC Loan Interest Rate

एनबीएफसी के द्वारा आवेदक की पात्रता के आधार पर इंटरेस्ट रेट तय कि जात। कुछ आवेदक ऐसे होते हैं, जिनका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा कम नहीं होता है। ऐसे उम्मीदवारों को एनबीएफसी की मिनिमम रेट यानी 11 या 12% के आधार पर लोन दे दिया जाता है। लेकिन कुछ आवेदकों का स्कोर 650 या 600 तक होता है। ऐसी स्थिति में एनबीएफसी के द्वारा 12% से 40% तक भी इंटरेस्ट लगाया जा सकता है।

Document For NBFC Loan

  • KYC डॉक्यूमेंट: आधार/पासपोर्ट/वोटर ID/ड्राइविंग लाइसेंस/नेशनल पॉपुलेशन लेटर रजिस्टर
  • पैन कार्ड
  • कर्मचारी ID कार्ड
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीनों की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

NBFC Se Loan Kaise Le: Step By Step Check Here

  • एनबीएफसी के अंतर्गत काफी सारी कंपनियां रजिस्टर है।
  • आपकों जिस भी कंपनी से लोन लेना है,आपको उसी कंपनी के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करना होगा।
  • चुनी गई एनबीएफसी कंपनी के आधिकारिक पोर्टल को ओपन करने के बाद, होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आपको लोन लेने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लोन के लिए संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
  • दिखाई दे रहे पेज से ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
  • दस्तावेज को आवेदन फार्म के साथ अटैच करें
  • आवेदन फार्म जमा करें

इस प्रकार से नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के लिए लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि एनबीएफसी क्या होता है, एनबीएफसी से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें और एनबीएफसी से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर भी कम हो चुका है, बैंक से आपको लोन नहीं मिलेगा। आप एनबीएफसी से लोन लेने के लिए अप्लाई करें।

FAQ

क्या एनबीएफसी से लोन लेना ठीक है?

अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा डाउन नहीं है, तो एनबीएफसी के द्वारा आप पर अधिक इंटरेस्ट नहीं लगाया जाएगा। अधिक इंटरेस्ट ना लगने के कारण एनबीएफसी से लोन लेना सुरक्षित होगा।

एनबीएफसी से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?

एनबीएफसी से लोन लेने पर आपको कम से कम 12% और अधिकतम 40% तक इंटरेस्ट देना पड़ सकता है।

एनबीएफसी से कम क्रेडिट स्कोर पर लोन मिल जाएगा?

हां, यदि आपका क्रेडिट स्कोर 600 से 650 तक है, तो एनबीएफसी की किसी भी कंपनी से आपको लोन मिल जाएगा।

एनबीएफसी कौन सा बैंक होता है?

एनबीएफसी गैर बैंकिंग कंपनियों का एक समूह होता है, जिसके द्वारा जरूरतमंद आवेदकों को लोन दिया जाता है।

एनबीएफसी में कितनी कंपनियां शामिल की गई है?

एनबीएफसी की सूची में 284 कंपनी आती है।

{{user_meta key:display_name}}

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Leave a Comment