स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके: आज इस मॉडर्न युग में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका है। पहले विद्यार्थी जब पढ़ाई किया करते थे, तो पढ़ाई के साथ ऑनलाइन काम पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं । स्टडी के साथ-साथ अपने खर्च खुद पूरे कर रहे हैं और फैमिली की भी मदद कर रहे हैं ।
अगर आप भी स्टूडेंट है और घर बैठे आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए ही यह पोस्ट बनाई गई है । इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीका कौन से हैं और स्टूडेंट इन तरीकों का इस्तेमाल करके कैसे घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके: जाने
वैसे तो विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन काम करके पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपके बेहतरीन 10 तरीके बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी स्टूडेंट पैसा कमा सकता है.
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाए
यदि आप स्टूडेंट है और आपको पैसों की जरूरत है, तो आप ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकते हैं । अगर आप अपने से छोटी क्लास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएंगे, तो आपको आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी और आपके पास पैसा भी आएगा । आज के समय में ऑनलाइन क्लासेज बच्चे काफी पसंद करते हैं। आप ऑनलाइन क्लासेज के सहायता से ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
असाइनमेंट बनाकर पैसा कमाए
आज के समय में स्कूल वाले बहुत सारे असाइनमेंट बनाने के लिए स्टूडेंट्स को देते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे हैं, जो असाइनमेंट नहीं बना पाते हैं। अगर आप को असाइनमेंट बनाने आते हैं, तो आप असाइनमेंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं। असाइनमेंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। गूगल से आपको पूरी सहायता मिल जाएगी.
वेब डेवलपिंग सीखे
जो भी स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, वह वेब डेवलपिंग के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो ऑनलाइन वेब डेवलपर को हायर करती हैं और लाखों का पैकेज भी दे सकती हैं। वेब डेवलपिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप फ्री में वेब डेवलपिंग सीख सकते हैं।
कंटेंट क्रिएट करना सीखें
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका कंटेंट क्रिएट करना भी है। आज के समय में आप जितने भी बड़े यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर देख रहे हैं। वो खुद कंटेंट क्रिएट नहीं करते हैं। वह भी कंटेंट टीम की सहायता लेते हैं।
अगर आप में स्किल है. आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, जैसे कि यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट लिखना, वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाना या अन्य शॉर्ट वीडियो के लिए कंटेंट बना सकते हैं, तो आप कंटेंट क्रिएट करके भी हर महीने काफी पैसा कमा सकते हैं.
Also Read this –
MoneyTap Se Loan Kaise Le ,20 लाख मिलेंगे? जाने आवेदन प्रक्रिया
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आप इस काम को कर सकते हैं. लिंकडइन और अन्य बहुत सारी वेबसाइट पर आपको वर्क फ्रॉम होम मिल जाएगा।
वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाए
आज के समय में बच्चा-बच्चा वीडियो एडिटिंग करना जानता है। मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करके भी आप पैसा कमा सकते हैं,अगर आपके पास स्मार्टफोन है ।
बहुत सारी ऑनलाइन कंपनी ऐसी है, जो वीडियो एडिटर ढूंढते हैं । आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है, तो आपको आपकी नॉलेज और स्कील के आधार पर काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस बेच कर पैसा कमाए
आज के समय में गूगल ऐडसेंस बेचकर भी काफी पैसा कमाया जा रहा है। गूगल ऐडसेंस के लिए आपको सस्ते में एक वेबसाइट बनानी होगी। वेबसाइट पर आपको अपना कंटेंट अपलोड करना होगा और उसके पश्चात ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।
अगर आपने कंटेंट को खुद लिखा है और अच्छे से पब्लिश किया है । तो आपको ऐडसेंस मिल जाएगा । आप ऐडसेंस को 15 से 20 हजार रुपए में बेचकर पैसा कमा सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग करें
अगर आप स्टूडेंट है और पार्ट टाइम पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को आप सेलेक्ट करें। जिस प्रोडक्ट की सेल ज्यादा है और आप प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं।
उसका आपको एफिलिएट लिंक बनाना होगा और उसे शेयर करना होगा। जो भी व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक से सामान को खरीदेंगे, उन पर आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रकार से आप पढ़ाई के साथ-साथ भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन क्विज बनाकर पैसा कमाए
आज के समय में टेलीग्राम और व्हाट्सएप के अलावा बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है, जहां पर स्टूडेंट ग्रुप ज्वाइन कर लेते हैं ।आप इन ग्रुप में पढ़ाई से संबंधित क्विज करवा कर पैसा कमा सकते हैं। आपको क्विज के आईडिया अन्य व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएंगे । जहां से आप सीख कर ऑनलाइन क्विज करवा कर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके क्विज अच्छी है, तो आप क्विज को सेल भी कर सकते हैं
पेंटिंग से पैसा कमाए
हर स्टूडेंट में कुछ ना कुछ हुनर होता है। अगर आपको पेंटिंग करने का शौक है, तो आपके लिए काफी अच्छी अपॉर्चुनिटी है। आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं और उस पर अपनी पेंटिंग करते हुए वीडियो अपलोड करें । अगर आपकी पेंटिंग अच्छी होगी, तो लोग आपकी पेंटिंग को काफी पसंद करेंगे।
ज्यादा व्यूज आपके चैनल पर ज्यादा व्यूज आने लगेंगे और उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप इस प्रकार से अपनी पेंटिंग के माध्यम से या फिर कोई अन्य स्किल दुनिया को दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कमाए
अगर आपको फोटो खींचने का शौक है ,तो आप अलग-अलग जगह और अलग-अलग तरह की तस्वीर खींचकर विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। अगर तस्वीर लोगों को अच्छी लगेगी ,तो आपकी तस्वीर बेच कर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
तस्वीर बेच कर पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस आपके पास अच्छा कैमरा होना चाहिए । आप अलग-अलग तरह की तस्वीर खींचे और उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करें।