Top 5 Instant Loan Apps In India: बहुत बार हमें पैसों की आवश्यकता होती है, लेकिन बैंक से लोन नहीं मिल पाता। क्योंकि बैंकों से लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल होती है। अगर आपको इंस्टेंट लोन प्राप्त करना है, तो आप लोन लेने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन लोन एप्लीकेशन से आपको इंस्टेंट लोन प्राप्त हो जाएगा। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Top 5 Instant Loan Apps In India के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे। कैसे, इन एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे आप चुटकियों में लाखों का लोन आसानी से कैसे प्राप्त कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं।
Top 5 Instant Loan Apps Kya Hai
वैसे तो आज के समय में बैंक या एनबीएफसी के माध्यम से लोग लाखों रुपए तक का लोन प्राप्त कर रहे हैं। चाहे वह पर्सनल लोन हो या फिर बिजनेस लोन । लेकिन कभी-कभी अचानक से पैसों की आवश्यकता हो जाती है। बैंक से अगर लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो उसके लिए काफी समय लग लगता है और प्रक्रिया काफी लंबी भी हो जाती है।
Also Read this –
Business Loan से संबंधित सवालों के जवाब जाने
अगर आपको इमरजेंसी में लोन की पैसों की आवश्यकता है, तो आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं और इन इंस्टेंट लोन को प्राप्त करने के लिए आप लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में बहुत सारी ऐसी लोन एप्लीकेशन है, जिनके माध्यम से आपको 5 से 10 मिनट के अंदर लाखों का लोन मिल सकता है। चलिए आगे विस्तार से उन बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं, जहां से इंस्टेंट लोन प्राप्त होता है।
Best 5 Instant Loan Apps In India
2. MoneyTap
3. Nira
4. Dhani
5. LazyPay
Best Instant Loan Apps In India : Check Here
Application Name | Loan Amount | Interest Rate Start From | Processing Fee | Penalty for non payment or Late Payment | Foreclosure charges |
Kreditbee | 10000 To 5 Lakh | 12% | Up to 5.1% + GST | For 2-180 days: 36% per annum on principal overdue + GST | 4% of principal outstanding + GST |
MoneyTap | 3000 To 5 Lakh | 13% | 2% + Service Tax | 15% of the due amount | Nil |
Nira | 5000 To 1 Lakh | 24% | Rs. 350 + GST and maximum 2% loan amount | Depend On Loan Amount | 2 % To 6% On Outstanding Payment |
Dhani | 1000 To 15 Lakh | 13.99% | 3% onwards | 3% per month | 5% if foreclosed before 6 months |
Lazypay | 10000 To 1 Lakh | 18 To 32 % | 2% | 25% | 2-5% on Amount Due |
Fake Instant Personal Loan Apps Konsi Hai : Top 20 Fake Loan App List
Application Name | Application Name |
Cash Smosa | My Cash Loan |
Ok Rupees Cash Loan | Shuttle loan |
Cashcarry loan app | Wallet Pro |
Simple loan app | One loan cash anytime |
Sky Loan | Early credit app |
MI Rupee | Rapid Paisa |
Money Muthul | Money Pocket |
Early Credit App | Star Loan |
Money Stand Pro | Cash Pal |
How To Find Fake Instant Loan Apps: फेक लोन एप्लीकेशन को कैसे पहचाने?
यदि आप भी ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको फेक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। नहीं तो, किसी गलत एप्लीकेशन से लोन लेने के चक्कर में आपको लाखों का चूना लग सकता है। फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा ।
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से समझ जाएंगे की जिन एप्लीकेशन से आप लोन लेने जा रहे हैं, वह फेक है या फिर रियल।
Not Follow RBI Guidelines
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा कुछ गाइडलाइंस निर्धारित की गई है। जिन गाइडेंस के आधार पर ही बैंक या फिर लोन एप्लीकेशन ग्राहकों को लोन देती है। बहुत सारी लोन देने वाली एप्लीकेशन ऐसी भी है, जो फेक होती है। जो आरबीआई की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रही है।
जब आप लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को चेक करें, तो यह जरूर देखें कि वह आरबीआई की गाइडलाइंस को फॉलो कर रही है या फिर नहीं। अगर फॉलो नहीं कर रही है, तो उस एप्लीकेशन से भूलकर भी लोन ना ले। क्योंकि फ्रॉड होने के बाद आरबीआई भी आपकी मदद नहीं कर पाएगा।
Advance Processing Payment
यदि आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे, तो लोन देते समय प्लेटफार्म के द्वारा आपसे प्रोसेसिंग फीस भी ले जाएगी। अधिकतर लोन एप्लीकेशन ऐसी है, जो आपको दी जा रही लोन राशि में से ही प्रोसेसिंग फीस काटकर आपको लोन की राशि दे देती है।
कुछ फेक एप्लीकेशन ऐसी है, जो एडवांस में आपसे प्रोसेसिंग फीस की डिमांड करती है। यदि एक बार आप प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर देंगे, तो इन एप्लीकेशन के द्वारा आपको लोन नहीं दिया जाएगा। तो जो भी एप्लीकेशन आपसे लोन देने से पहले ही प्रोसेसिंग फीस मांग ले, उस एप्लीकेशन से लो ना ले।
Application Permission
जब भी आप किसी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और उसमें अपनी आईडी बनानी होगी।
ध्यान रखें जब भी आप एप्लीकेशन पर अपनी आईडी बनाएंगे, तो उस वक्त कुछ आपको परमिशन देने की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपके कांटेक्ट या फिर कोई भी आपके बैंक से संबंधित पर्सनल जानकारी आपसे पूछी जा रही है, तो भूल कर भी परमिशन ना दे । आपका फोन हैक भी किया जा सकता है।
Ask For Password
जब भी आप पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी एप्लीकेशन में Login करेंगे और अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करेंगे, तो आपको अपने एटीएम का पासवर्ड या फिर अन्य बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं देनी है।
कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसी हैं,जो आपके एटीएम कार्ड का पासवर्ड जानकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकती हैं.
Get All Information About Lender
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले लैंडर के बारे में पूरी जानकारी जरूर जाने। जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हैं, किस कंपनी के द्वारा लोन दिया जा रहा है, कंपनी की प्रोफाइल क्या है। जिन कस्टमर ने पहले कंपनी से लोन लिया है, उनका क्या फीडबैक है। कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसी है,जो लोन देने के बाद इंटरेस्ट रेट को बढ़ा देती है और आपसे अधिक राशि वसूलती है।
Get Unexpected Offer
कुछ ऑनलाइन एप्लीकेशन ऐसी होती है, जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े लोन देने के दावे करते हैं । 5 मिनट में 50 लाख, 10 मिनट में 10 करोड़ या फिर 1 मिनट में 1 लाख, ऐसे झूठे दावे करती है।
जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हैं, वह भी कुछ इस प्रकार के दावे कर रही है, तो यकीनन लोन एप्लीकेशन फ्रॉड हो सकती है। क्योंकि जो रियल एप्लीकेशन होती है, उसमें लोन लेने में आपको थोड़ा समय तो लगता है और एकदम से आपको इतने लाखों का लोन भी आसानी से नहीं मिलता है.
How To Take Loan From Online Apps
- प्ले स्टोर से ऑनलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करें
- अपनी प्रोफाइल क्रिएट करें
- महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें
- लोन ऑफर चेक करें
- लोन के लिए अप्लाई करें
Conclusion
इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि कौन सी ऐसी पांच एप्लीकेशन है, जो इंस्टेंट लोन लेने के लिए बेस्ट है। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से कुछ ही समय में लाखों का लोन का सकते हैं। कौन सी एप्लीकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है, यह भी हमने आपको विस्तार से बता दिया है।
अब आप अपनी पात्रता और जरूरत के हिसाब से किसी भी लोन एप्लीकेशन को चुन सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। हमारी टीम का मकसद आपको लोन एप्लीकेशन के बारे में सिर्फ जानकारी प्रदान करना है। बाकी लोन अप्लाई करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते हैं।
FAQ
1-यदि मेरा क्रेडिट स्कोर 750 से कम है, तो क्या मुझे लोन एप्लीकेशन से लोन मिल जाएगा?
हां, 750 से कम क्रेडिट स्कोर पर आपको कुछ एप्लीकेशन लोन दे सकती हैं।
2-क्या मुझे पहली बार में ही 10 लाख का लोन मिल जाएगा?
नहीं, ऐसी कोई भी एप्लीकेशन नहीं जिसमें शुरू में ही आपको 10 लाख का लोन मिल जाए। पहले 10000, 50000 तक का लोन मिलता है। उसे चुकाने के बाद आपके पास नया ऑफर आता है,जिसके अंतर्गत आपको लोन मिलता है।
3-ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन कैसे ले?
ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए बस आपको प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और अपनी प्रोफाइल क्रिएट करना होगा। उसके बाद आप लोन ले सकते हैं।
4-लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद हमें चुकाने में कितना समय मिलेगा?
आप अपने हिसाब से 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने या कोई भी समय चुन सकते हैं।
5-अगर मैं लोन का भुगतान नहीं करूंगा तो क्या होगा?
अगर आप ली गई राशि को समय पर नहीं चुकाएंगे, तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती ह