Unsecured Loan Or Secured Loan: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है कि ना चाहते हुए भी कभी ना कभी हमें लोन लेना ही पड़ता है। जब लोन लेते हैं, तो एक सवाल सबसे ज्यादा होता है कि हम सिक्योर्ड लोन ले या फिर अनसिक्योर्ड लेने लोन ले। कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिन्हें सिक्योर्ड और उन सिक्योर्ड के बारे में पता ही नहीं होता। ग्राहक गलत लोन के लिए आवेदन कर देते हैं। इस गलती के कारण वह बुरे फंस जाते हैं।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे की लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी क्यों है कि सिक्योर्ड लोन ले या फिर अनसिक्योर्ड लोन। सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड में क्या अंतर है, चलिए पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
Unsecured Loan kya Hai ?
यदि आपका क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा अच्छा है और आपके पास गिरवी रखने के लिए कोई प्रॉपर्टी भी नहीं है,तब भी आपको अनसिक्योर्ड लोन के अंतर्गत लोन मिल जाता है।
दरअसल अनसिक्योर्ड लोन में ग्राहक के क्रेडिट स्कोर को आधार मानकर लोन के लिए पात्र माना जाता है. कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनके क्रेडिट स्कोर 750 से उससे ऊपर होता है।
ऐसे ग्राहकों को अनसिक्योर्ड लोन अधिकतर मिल पाता है। अनसिक्योर्ड लोन में ग्राहक को इसीलिए लोन मिल जाता है, क्योंकि क्रेडिट स्कोर अगर अच्छा होता है, तो ग्राहक को कोई भी प्रॉपर्टी गिरवी रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
Also Read this –
Unsecured LoanUnsecured Loan Kya Hota Hai: लोन लेने से पहले, हो जाए सावधान
क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो बैंकों को भी यह सेटिस्फेक्शन हो जाती है कि जिस ग्राहक को हम अनसिक्योर्ड लोन दे रहे हैं ,वह समय पर उसका भुगतान कर देगा ।
Secured Loan Kya Hai?
यदि किसी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा खराब हो चुका है, तो ऐसी स्थिति में उस ग्राहक को अनसिक्योर्ड लोन नहीं मिल पाता है। बैंक के द्वारा ऐसे ग्राहकों को सिर्फ सिक्योर्ड लोन ऑफर किया जाता है।
सिक्योर्ड लोन के अंतर्गत ग्राहकों को लोन लेने के लिए पहले कुछ सिक्योरिटी गिरवी रखनी होगी । बैंक के द्वारा सिक्योरिटी या प्रॉपर्टी की जांच की जाएगी और उस सिक्योरिटी के 70 से 80% तक ही बैंक के द्वारा लोन रिलीज किया जाएगा।
Difference Between Secured Loan Vs Unsecured Loan
Secured Loan | Unsecured Loan | |
Security Required | Yes | No |
Good Credit Score Need | No | Yes |
Loan Amount | More Amount Loan chance | Less Amount Loan chance |
Interest Rate | High | Less |
Beneficial For | 1-For Get Higher Loan Amount 2-If Customer Have Low Credit Score 3- Not Any Other Loan Option | 1-Personal Loan 2- if Customer Need less Amount 3-If Credit Score Good |
Property Risk | Yes | No |
Application Process | Online/Offline | Online/offline |
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आपको ज्यादा लोन की आवश्यकता नहीं है, तो आप अनसिक्योर्ड लोन ले। क्योंकि अनसिक्योर्ड लोन में आपको बिना किसी गिरवी के लोन मिल जाएगा।
अगर आपको कम अमाउंट के लिए भी सिक्योर्ड लोन ऑप्शन को चुनेगे, तो आपको कम अमाउंट के लिए कोई ना कोई सिक्योरिटी गिरवी रखनी होगी।
यदि आप ज्यादा अमाउंट का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सिक्योर्ड लोन को चुन सकते हैं। क्योंकि सिक्योर्ड लोन के अंतर्गत प्रॉपर्टी गिरवी रखने के बाद आपको लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का लोन भी मिल जाएगा। अगर आपकी प्रॉपर्टी की वैल्यू करोड़ों में होगी ,तो
यदि आपका क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा खराब हो चुका है, तो आपको पर्सनल लोन तो नहीं मिलेगा। ऐसी कंडीशन में फिर आपको सिक्योर्ड लोन ही लेना होगा। जिसके लिए आपको कुछ ना कुछ प्रॉपर्टी को गिरवी रखना होगा या फिर आप गारंटी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।